आगंतुक गणना

4519051

देखिये पेज आगंतुकों

Awareness Programme on Fall Army Worm

फॉल आर्मी वर्म पर जागरूकता कार्यक्रम

भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं., के मालदा स्थित कृषि विज्ञान केंद्र एवं दक्षिण एशिया जैव प्रौद्योगिकी केंद्र, नई दिल्ली द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 28 सितंबर, 2019 को फॉल आर्मी वर्म पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे 600 आदिवासी महिला किसानो सहित 1000 से अधिक लोगो ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मक्के की खेती को फॉल आर्मी वर्म से बचाने के लिए आदिवासी किसानो को इसके नियंत्रण के प्रति जागरूक करना था। कार्यक्रम में डॉ. पी.के. चक्रवर्ती (माननीय सदस्य, कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल, नई दिल्ली) मुख्य अतिथि थे। डॉ. दीपक नायक (वैज्ञानिक और प्रभारी भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं. मालदा एवं भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं.-कृषि विज्ञान केंद्र, मालदा ने आयोजित कार्यक्रम के महत्व की जानकारी दी। इस अवसर पर भा.कृ.अनु.प.- कें.उ.बा.सं के निदेशक डॉ. शैलेन्द्र राजन एवं अन्य विशेष अतिथि, डॉ. साई दास (भूतपूर्व निदेशक, मक्का निदेशालय, नई दिल्ली), श्री बी.एम. रेड्डी (संयुक्त निदेशक, कृषि, पश्चिम बंगाल), श्री हिमांशु कुमार मंडल (भूतपूर्व संयुक्त निदेशक, कृषि, पश्चिम बंगाल) डॉ. सुभमॉय सिन्हा (एडीए, पश्चिम बंगाल सरकार) और डॉ. सुमित दास (एडी, पश्चिम बंगाल सरकार) ने फॉल आर्मी वर्म के नियंत्रण हेतु अपने विचारो को साझा किया।

ICAR-CISH, Krishi Vigyan Kendra, Malda and South Asia Biotechnology Center, New Delhi jointly organized an awareness programme on Fall Army Worm on 28.09.2019. More than 1000 people including 600 tribal women farmers participated in this programme. The main objective of this programme was to make tribal farmers aware to control and protect maize plants from the Fall Army Worm. Dr. P.K. Chakrabarty (Honorable Member, Agriculture Scientists Recruitment Board, New Delhi) was chief guest of the event. Dr. Deepak Nayak (Scientist and Incharge, ICAR-CISH RRS Malda and ICAR-CISH, KVK, Malda) gave information about the importance of the programme. On this occasion, Director, ICAR-CISH, Dr. Shailendra Rajan along with other special guest, Dr. Sain Das (Former Director, Directorate of Maize, New Delhi), Mr. B.M. Reddy (Joint Director of Agriculture, Govt. of W.B.), Mr. Himansu Kumar Mandal (Former Joint Director of Agriculture, Govt. of W.B.), Dr. Subhamoy Sinha (ADA, Govt. of W.B.) and Dr. Sumit Das (ADA, Govt. of W.B.) sharing their thoughts to control the Fall Army Worm.